फ्रॉड का हिंदी मीनिंग/ पूरे विश्व में धोखेबाजी

By | October 16, 2021

विश्व भर के लिए एक और महामारी जिसका नाम है धोखा

 

वर्तमान में पूरे विश्व में धोखेबाजी एवं फ्रॉड इस कदर फैल रहा है कि उसकी रुकने की कोई सीमा नहीं है| फ्रॉड का हिंदी मीनिंग एवं वह रुकने का कोई नाम ही नहीं ले रहा है और यह पूरे विश्व भर के लिए बहुत ही घातक है एवं हम अगर बात करें हमारे देश भारत की तो भारत में धोखेबाजी इस कदर फैल रही है कि आए दिन किसी न किसी न्यूज़पेपर या फिर टीवी चैनल्स पर धोखा धड़ी के मामले आते ही रहते हैं अब हम बात करेंगे धोखा धड़ी के मामलों की तो यह बहुत से कारणों से होती है एवं बहुत प्रकार से लोग फ्रॉड करते हैं सर्वप्रथम हम बात करेंगे बैंक अकाउंट की तो आजकल हम देखते हैं कि लोगों के मोबाइल में एक मैसेज के द्वारा ओटीपी सेंड किया जाता है और फिर उसके बाद उन्हें कॉल करके वह ओटीपी पूछा जाता है|

बैंक के खाते से सारे पैसे निकलवा लिए जाते-

अगर गलती से भी उन्होंने वह ओटीपी बता दिया तो फिर उनके बैंक के खाते से सारे पैसे निकलवा लिए जाते हैं एवं उनके साथ धोखा धड़ी करी जाती है और यह बहुत ही ज्यादा तेजी से फैल रहा है जो कि हमारे लिए बहुत ही घातक एवं पूरे विश्व भर के लिए बहुत ही घातक सिद्ध हो रहा है आमतौर पर देखा जाता है कि बिना पढ़े हुए लोग इस तरह के जाल सांसो में आ जाते हैं एवं वह अपना ओटीपी एवं अपनी पर्सनल जानकारी लोगों से शेयर कर देते हैं केवल एक विश्वास के ऊपर लेकिन उन्हें नहीं पता कि है विश्वास ही उनके लिए विश्वासघात साबित होगा

Dhokha Shayari | Dhoka Shayari In Hindi |धोखा शायरी

धोखा धड़ी के मामले ग्रामीण क्षेत्रों में-

ज्यादातर धोखा धड़ी के मामले ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक देखने को मिलते हैं क्योंकि ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों के अधिक पढ़े लिखे ना हुए होने के कारण एवं उन्हें ज्ञान कम होने के कारण उनके साथ धोखा  धड़ी के मामले ज्यादा होते हैं क्योंकि उन्हें पता नहीं होता है कि यह हमारे लिए किस प्रकार से घातक सिद्ध होगा एवं इसके क्या हमारे लिए बुरे परिणाम होंगे वह तो केवल एक विश्वास मात्र पर अपनी सारी गोपनीय जानकारी किसी अनजान व्यक्ति के साथ शेयर कर लेते हैं

फ्रॉड करने वाले व्यक्तियों को पकड़ा जाता है-

जब उन्हें पता लगता है कि उनके साथ धोखा धड़ी हुई है तो फिर वह अपना काम का छोड़कर इस उम्मीद में बैंक में या फिर पुलिस के साथ पास जाते हैं कि उनके साथ हुई धोखाधड़ी का उन्हें मुआवजा मिले एवं उनके खोए हुए पैसे जो कि धोखा धड़ी से किसी ने रोड करके निकाल लिए हैं वह उन्हें वापस मिले लेकिन इस स्थिति में कोई कुछ नहीं कर पाता है बहुत ही कम के ऐसे देखे गए हैं जिनमें फ्रॉड करने वाले व्यक्तियों को पकड़ा जाता है क्योंकि हमारे देश की राजनीति बहुत ही गंदी है एवं

प्रशासन भी बहुत गंदा है-

जो कि किसी भी कार्य को करने के लिए बहुत दिनों तक व्यक्तियों को भूल जाए रखते हैं एवं अंत में उस कार्य को अंजाम नहीं दे पाते हैं जिसका ग्रामीण क्षेत्र के लोगों पर बहुत ही गलत प्रभाव पड़ता है एवं वह तकनीकी से जुड़ना नहीं चाहते क्योंकि उनके मन में बस एक यही सवाल रहता है कि अगर हम तकनीकी से जुड़ेंगे तो कल को कहीं और हमारे साथ धोखा धड़ी ना हो जाए और हमारे पैसे किसी ना किसी रूप में बर्बाद ना हो जाए और यह हमारे भारत में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व भर में धोखा धड़ी चल रही है कभी किसी के साथ कभी किसी के साथ हर दिन एक नई व्यक्ति के साथ धोखा धड़ी का मामला दर्ज होता ही रहता है

धोखा धड़ी भी एक महामारी है

आजकल जो लोग होते हैं काम धंधा कुछ करते नहीं हैं और बस उन्हें किसी प्रकार की तरकीब ए सोचती है और वह लोगों के साथ धोखाधड़ी करते हैं एवं उनके साथ गलत करते हैं और गलत तरीके से गैरकानूनी तरीके से उनके पैसे हड़प लेते है अगर इसी प्रकार से यह सब ऐसे ही निरंतर चलता रहा तो लोगों का लोगों पर से ही विश्वास खत्म हो जाएगा एवं वह हर एक कदम फूंक-फूंक पर चलने लगेंगे जो की बहुत ही घातक साबित हो सकता है टेबल इसीलिए कहा जाता है कि धोखा धड़ी भी एक महामारी है और यह महामारी धीरे-धीरे देश को खोखला कर देगी अगर जल्द से जल्द इस प्रकार की धोखा धड़ी को नहीं रोका गया तो यह पूरे विश्व पर को बर्बाद कर देगी

लोगों में आपसी भेदभाव एवं मतभेद की भावना को पैदा कर देंगे-

पूरे विश्वभर की आपसी संबंधों को खराब कर देंगे एवं लोगों में आपसी भेदभाव एवं मतभेद की भावना को पैदा कर देंगे जो कि इंसानियत के लिए बहुत ही शर्म सार होगा एवं पूरे विश्व भर के लिए यह बहुत ही शर्मसार घटना होगी कि धोखा धड़ी के चलते लोगों में आपसी भेदभाव की भावना उत्पन्न हो गई है हमें जल्द से जल्द चल रही इस प्रकार की धोखाधड़ी से बचना होगा एवं इन सभी प्रकार की धोखा धड़ी यों को खत्म करना होगा

ताकि हम हमारे देश को खोखला होने से बचा सके

एवं हमारे देश को सुदृढ़ बना सके जो भी व्यक्ति धोखा धड़ी करता है हमें उसके रिपोर्ट पुलिस को लिखवा नहीं चाहिए एवं अगर पुलिस कुछ नहीं कर सके तो हमें उसके ऊपर आगे कानूनी कार्यवाही करनी चाहिए ताकि धोखाधड़ी करने वाले व्यक्तियों को उसकी सजा मिले एवं वह आगे से धोखा धड़ी करने का ना सोचे ताकि लोगों के साथ धोखा धड़ी ना हो एवं वह शांति से अपना जीवन यापन कर सकते हैं लेकिन अगर धोखा धड़ी होती रहेगी तो इंसानियत के लिए बहुत ही शर्मसार होगा

प्रत्येक व्यक्ति का इंसानियत से भरोसा ही उठ जाएगा-

वर्तमान समय में लोगों के लिए पैसा ही सब कुछ है पैसे से लोग कुछ भी कर सकते हैं लेकिन अगर धोखा धड़ी से पैसे इस प्रकार से लोगों से चुराए जाएं या फिर मानो हर पर जाएं तो लोग अपने पैसों को बाहर निवेश नहीं करेंगे और अगर लोग अपने बच्चों को बाहर बाजार में निवेश नहीं करेंगे तो इसका बहुत ही गलत प्रभाव पड़ेगा हमारे भारत देश की अर्थव्यवस्था पर जो कि हमें नहीं होने देना है

अगर पैसा मार्केट में नहीं आएगा तो मार्केट की चीजों का निर्यात नहीं होगा-

ना ही किसी चीज का आयात होगा और यह हमारे देश के लिए बहुत ही हानिकारक सिद्ध होगा एवं हमारे देश के बजट पर इसका बहुत ही गलत प्रभाव पड़ेगा और अगर हमारे देश के बजट पर इसका गलत प्रभाव पड़ेगा तो भारत की अर्थव्यवस्था पर भी इसका गलत प्रभाव होगा जो कि हमारे देश के लिए अच्छा नहीं है सतर्क रहें एवं धोखाधड़ी से बचें |

जय हिंद जय भारत

People can also search-

Computer course after 12th

Arts scope after 12th

Commerce scope after 12th

Best Mobile phone under 15000

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *